Abhijeet Bhattacharya is back on Twitter again and the singer has posted a video of the same. Twitter account was suspended over his offensive tweets against JNU student Shehla Rashid. Twitter suspended his handle after users accused Bollywood singer of using “Inappropriate” and “Insulting” language. Watch Abhijeet's video.
ट्विटर अकांउट सस्पेंट होने के बाद प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर नये अकाउंट के साथ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वापस आ गए हैं। उन्होंने एक धमाकेदार विडियो से एंट्री की है। अभिजीत ने शहला राशिद के खिलाफ के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकिट चलाने संबंधित ट्वीट्स का जवाब देते हुए उनके चरित्र पर सवाल उठाया था। अभिजीत ने बाद में कहा था कि उनको अपने ट्वीट्स पर अफसोस नहीं है। सिंगर सोनू निगम ने भी अभिजीत का समर्थन किया था।